Milyin Featured 16

बसंत ऋतू

Home » Creations » बसंत ऋतू

Share with:


बसंत का मौसम एक नई उम्मीद जगाता है,

जिस तरिके से बसंत के सूरज की किरणों से सर्दी का घना कोहरा छठ जाता है,

मन के बगिचे में नए फुल उगाता है,

उस मन की ख़ुशी से चेहरे पर एक ख़ूबसूरत सी चमक दे जाता है,

हर पल कानो में प्यार के मधुर गीत सुनाता है,

फिर से नई उगती किरणों के साथ जीने की एक नई राह दिखाता है,

बसंत का मौसम कुछ ऐसे नई उम्मीद जगाता है |

– Aapkakavii 

Akshat PatniLast Seen: Apr 2, 2023 @ 11:32am 11AprUTC

Akshat Patni

@Akshat-Patni





Published:
Last Updated:
Views: 4

You may also like

Leave a Reply