Milyin Featured 1

तुम्हारी याद..

Home » Creations » तुम्हारी याद..

Share with:


तुम्हारी यादों में

खुद को खो-देती हूँ। 

कभी कभी याद आई … 

तो रो-देती हूँ। 

पहले कहा हम लिखते थे |

खुशनुमा जिंदगी जिते थे। 

पहले कहा हम शायर थे। 

जो लेखती चलाते थे। 

कुछ तो बात थी तुममे ,

जो मुझे पागल बना देती थी। 

शब्दों के‌ मायाजाल मे ,

कविताएँ बना देता थी।

कुछ तो बात थी तुम‌मे ,

जो मुझे पागल बना देती थी।

Dhanshree MahaleLast Seen: May 28, 2023 @ 12:44pm 12MayUTC

Dhanshree Mahale

@Dhanshree-Mahale





Published:
Last Updated:
Views: 1

You may also like

Leave a Reply