Disclaimer/Notice as Provided by the Content Creator
Own creation
तेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा है
तू ही मेरे पास तो हर एक पल एक करार सा है
तुमसे ही तो सारी ख़ुशिया है मेरी,तुम बिन जीना तो एक मलाल सा है
तेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा है
ख़ुशियो कि हर एक कहानी होकरगुज़रती हे तुमसे
तुम्हारे साथ बिताया हर एक पल जीवन में उपहार सा हे
सासे आती है दिल धड़कता भी तुमसे हे
हो तुम अगर संगमरमर सी शीतल, तो इश्क़ भी मेरा चिन की ऊँची दीवार सा हे
तेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा है
लम्हे यू ही गुज़र जाते ही जब साथ तुम होते हो
बरस महीनों से महीने दिन से दिन कुछ पाल से लगते है
साथ होकर तुम्हारे हर ग़म हल्के लगते हे
मिलो तुम जीवन भर साथ भी रहो
इस बात पर मेरे दिल का तक़दीर से तकरार सा हे
तेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा है
तुम ना हो तो सब बेकार सा हे
हर एक पल इस दिल को तुम्हारा इंतज़ार सा हे
तेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा है
Last Updated:
Views: 4