वो कभी एक दूसरे को समझना
और कभी समझाना!
आखों ही आखों में हर एक बात कह जाना!!
एक दूसरे का साथ पाने का ढूँढना बहाना!
वो छोटी-छोटी बातों से एक दूसरे को खुशियाँ दे जाना!!
ये हर एक लम्हें याद कर खुश हो जाते हैं सभी!
जीवन साथी का साथ रहे तो दुख के पल भी कट जाते हैं सभी!!
ये लम्हें जिदंगी के चलते हैं साथ जीवन भर!
इन ही यादों के सहारे कट जाता है जीवन का सफर!!
! By- Satvinder Kaur!
Published:
Last Updated:
Views: 3
Last Updated:
Views: 3