Milyin Featured 12

पढ़ाई से डर

Home » Creations » पढ़ाई से डर

Share with:


एक बात सुन लो मेरी भाई, डरने में है नही भलाई,

अगर डरोगे तो मरोगे, डरोगे तो पीछे ही रहोगे,

एक बात सुन लो मेरी भाई, डरने में है नही भलाई |

मां से डरना, पिता से डरना,

पढ़ाई से नही डरना,

अगर पढ़ाई से डरोगे,

तो तुम वहीं सड़ोगे,

एक बात सुन लो मेरी भाई,

डरने में है नही भलाई |

जिनके हृदय में, डर बस जाए,

वो जमीन पर ही रह जाए,

इसीलिए कहता हूं भाई, 

डरने में है नही भलाई |



Published:
Last Updated:
Views: 13

You may also like

Leave a Reply