
सुनो क्या तुम जानती हो
तुम नाकाम नहीं बस परेशान हो
तुम थक गई हो खुद को ढूंढते ढूंढते
तुम्हे ज़रूरत है ठहराव की
तभी तो तुम निखर के आओगी और खुद को पहचान पाओगी
ठहराव में खुद को भूल मत जाना
खुद को याद रखना
सुना है सबका बहुत ख्याल रखती हो
खुद का ख्याल रखना कहीं भूल मत जाना
Published: | Last Updated: | Views: 1