
आखिरकार वर्ल्ड कप टीम में रविचंद्रन अश्विन की एंट्री हो ही गई. 37 साल के अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में लिए जाने की चर्चा तब शुरू हुई जब अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ खत्म होने के बाद अश्विन टीम के साथ गुवाहाटी भी पहुंच गए थे. जहां टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का पहला प्रैक्टिस मैच खेलना है
ये अभ्यास मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को है. अक्षर पटेल की रिप्लेसमेंट के लिए 37 साल के अश्विन के साथ युवा ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल था. इन दोनों गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया. अश्विन ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे में एक और इंदौर में 3 विकेट लिए.
राजकोट में अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था लेकिन…
राजकोट में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली. वैसे भी सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा अश्विन को लेकर संकेत दे दिए थे. राहुल द्रविड़ ने तो साफ कर दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अश्विन का ट्रायल नहीं हो रहा. इससे साफ था कि टीम मैनेजमेंट ने अश्विन को टीम में लेने का मन पहले ही बना लिया था.
Published: | Last Updated: | Views: 10