आज़ादी का अमृत मिला आसान नहीं, जवानों ने जान लगा दी अपनी भरी में, हिंदू हो मुसलमान हो या हो बच्चे नारी, सबने अपने वतन के लिए दिखाई थी वफ़ादारी, सफ़द चादर में लिपटे काई माओ के बच्चे थे, वतन के लिए जिएंगे ,वतन के लिए मरेंगे वो वादे भी सच्चे थे
Toggle System Theme:
आज़ादी का अमृत मिला आसान नहीं, जवानों ने जान लगा दी अपनी भरी में, हिंदू हो मुसलमान हो या हो बच्चे नारी, सबने अपने वतन के लिए दिखाई थी वफ़ादारी, सफ़द चादर में लिपटे काई माओ के बच्चे थे, वतन के लिए जिएंगे ,वतन के लिए मरेंगे वो वादे भी सच्चे थे
Comments