Milyin Featured 15

तू मेरी सुन, मैं तेरी सुनूं

Home » Creations » तू मेरी सुन, मैं तेरी सुनूं

Share with:


तू मेरी सुन, मैं तेरी सुनूं

ऐ मेरे हमसफर, 

तू मुझसे कह, मैं तुझसे कहूं

अपनी मन की व्यथा,

मैं हूं तेरी अर्धांगनी,

तू मेरा हमसफर।

तू मेरी सुन, मैं तेरी सुनूं

ऐ मेरे हमसफर,

मैंने तुझमें पाया, तूने मुझमें पाया 

अपना एक अलग जहां,

आ साथ चले हम, एक साथ 

आरंभ करें एक नया किस्सा।

तू मेरी सुन, मैं तेरी सुनूं , 

ऐ मेरे हमसफर,

तू कह दें अपना दुख, मैं कह दूं अपना सुख,

हो जाए हम एक।

तू मेरी सुन, मैं तेरी सुनूं

ऐ मेरे हमसफर।।

 

Shalini SinghLast Seen: Sep 1, 2023 @ 1:33am 1SepUTC

Shalini Singh

@Shalini-Singh





Published:
Last Updated:
Views: 3

You may also like

Leave a Reply