तू मेरी सुन, मैं तेरी सुनूं

    0
    0

    12th September 2024 | 4 Views | 0 Likes

    Info: This Creation is monetized via ads and affiliate links. We may earn from promoting them.

    Toggle

    तू मेरी सुन, मैं तेरी सुनूं

    ऐ मेरे हमसफर, 

    तू मुझसे कह, मैं तुझसे कहूं

    अपनी मन की व्यथा,

    मैं हूं तेरी अर्धांगनी,

    तू मेरा हमसफर।

    तू मेरी सुन, मैं तेरी सुनूं

    ऐ मेरे हमसफर,

    मैंने तुझमें पाया, तूने मुझमें पाया 

    अपना एक अलग जहां,

    आ साथ चले हम, एक साथ 

    आरंभ करें एक नया किस्सा।

    तू मेरी सुन, मैं तेरी सुनूं , 

    ऐ मेरे हमसफर,

    तू कह दें अपना दुख, मैं कह दूं अपना सुख,

    हो जाए हम एक।

    तू मेरी सुन, मैं तेरी सुनूं

    ऐ मेरे हमसफर।।

     

    You may also like