1000002556

रथ का पथ

    12
    0

    19th October 2024 | 27 Views | 0 Likes

    Info: This Creation is monetized via ads and affiliate links. We may earn from promoting them.

    Toggle

    खोज रही अपने रथ का पथ, 
    किस ओर उसे ले जाँऊ !!
    अंधकार के मार्ग पर
    सफलता का पुंज पाँऊ || 

    डर लगता है, चकाचौंध के 
    अंधियारे में कही भटक  न जाँऊ ॥
    विस्मृत होकर देखती हूं,
    कौन दिशा है, कहाँ राह है।

    पथ प्रशस्त करे जो, ऐसी चाह कहाँ है। 
    स्वमन से पूछती प्रश्न बार-2, 
    इस दुविधा का अन्त कहाँ है।

    प्रश्नों की बौछारों पर कहता मन, 
    कर्म तुम्हारा रथ का पथ
    अथक परिश्रम प्रकाश पुंज । 
    सतपथ पर आगे बढना, 
    घोर निराशा मे भी डटना !

    असफलता में भी सफलता की राह दुंढना
    मात्र उद्देश्य रहे जीवन में,
    अंतिम सत्य तक संघर्ष करना !! संघर्ष करना !!

    You may also like