तेरे व्यवहार की क्या
तारीफ करूं
तू तो मुंह मियां मिट्ठू बन गया
अपनी चापलूसी करा करा के
अहम में तू घिर गया
2.तुझे लोगों से झूठी तारीफ सुनना पसंद
में तेरा जैसा नहीं
मुझे तेरे जैसे लोगों की तारीफ करने
में नहीं आता आनंद3.सुधार अपने इस व्यवहार को
अन्यथा इस घमंड में तू मारा जायेगा
जिनसे दूर संचार पे तू बात करा रहा
एक दिन उन से ही तू हार जाएगा4.तूने तो अपना परिचय
अपने ही शब्दों से दे दिया
संभाल कर रखना अपने घमंड को
शमशान ने रास्ता तेरा खोल दिया5.तू खुद को सुंदर सुंदर कहते कहते मर जायेगा
जब जायेगा यमराज के घर
तेरे गुणों को गिना जाएगा
भगवान तुझे ऐसा मारेगा
घमंड चूर चूर हो जाएगा6.मरकर जलना तुझे भी उसी शमशान में है
जिसमें मुझे जलाया जायेगा
तेरे कर्म ही तेरा साथ देंगें
तेरे घमड़ी व्यवहार के कारण
कोई ना तुझे याद रख पाएगा।7.तू क्या मेरे भाग्य को रचेगा
हिसाब भगवान तुझसे मांगेगा
तू अब अपने भाग्य की सोच
तू जमीन पर आ गिरेगा। (सागर बुलंदशहर)
Comments