Pixelcut Export

ये पल

    Riyanshika Writes
    @riyanshikaa
    50 Followers
    4
    0
    0
    0
    4 Likes | 3 Views | Feb 19, 2025


    सुकून महसूस किया है मैनें, जब जब हम होते हैं साथ, लम्हे थमते नहीं भले ही पर यादों में कैद जरूर किये जाते हैं तुम वो घर हो मेरे, जहाँ लौट आने का जी चाहता है, अभी का पल भी कुछ वैसा ही है, जब मन वक़्त थम जाने की कामना करता है, ये नौका, पानी की लहरें और ये शाम, ये डुबता सुरज और हम सुकून है मेरा कहते हैं प्यार एक बार होता है, पर कौन समझाए इनहे कि तुमसे, हर लम्हा प्यार हो जाता है नया ये शाम और एक साथ बिताया हुआ पल, आज से सदा के लिए सज कर रहेंगे, मेरे यादों के पिटारे में।

    #milyin #creation #Memories #poetry #poem #BaateinwithRiyanshika