ये जो मस्त मोला हवा हैं
मुझे पता है
ये हवा तुम्हे छूकर, मेरे पास आ रही हैं
और मेरे कानो में छूप कैसे कुछ केह रही है
तुम्हारी दिल की धडकन मेरा नाम ले रही है,
ये हवा, बहार, मौसम सब कहने की बाते हैं,
दिल के जजबातो को जाहीर करणे के लिये,
क्यूकी दिल के जजबात जाहीर करणे के लिये,
कोई लफज ही नहीं हैं
जो मेरे दिल के जजबात जाहीर कर दे,
तुम दुर जरूर हो लेकीन
ये हवायें तुम्हारा हाल बता रही है,
तुम्हारी दिल की कहानी सुना रही हैं
ये जो मस्त मोला हवा हैं
मुझे तुम्हारी याद दिला रही हैं………..
Comments