जो साथ दे वो दोस्त
जो साथ निभाने का वादा करे वो हमसफर।
जो जिससे मिले ओर तुम्हे बताए वो दोस्त
जो बताने से पहले सोचे कि क्या बताऊ क्या छुपाऊ वो हमसफर।
जो नाराज हो गया हु मै भी तुम्हे बोल कर बताए वो दोस्त
जो नाराज किस बात पर है तुम्हे समझ मै ना आए वो हमसफ़र
जिसे मानने के लिए सब तुम्हे बोलना है चल ठीक है वो दोस्त
जिसके सामने तुम्हे गिड़गिड़ा है मानने के लिए नहीं उससे बस पूछने के लिए वो नाराज क्यों है वो हमसफर
जिसे काल करो और बात खुद निकल आए वो दोस्त।
जिससे सोच कर जाओ आज ये बोलूंगा ओर वो बोल भी न पाओ वो हमसफर।
बहुत सारा है दोस्त और हम सफर आप comment पर लिखा एक लाइन मै एड करूंगा इसमें।।।।।
Comments