मेरी प्यारी गुड़िया रानी,
रहती सदा वो मेरे पास,
रंग-बिरंगी पोशाक पहने,
लगती है वो कितनी खास
हंसता मुखड़ा,देख के उसका
मैं भी कभी हंस पड़ती हूं
कभी निहारूं कभी संवारूं
मगन उसी में रहती हूं
सुबह उठते ही सबसे पहले,
गले उसे लगाती हूँ,
रात को बिस्तर में ले जाकर,
नित नई कहानी सुनाती हूँ।
मेरे संग वो खेलती है,
गाती भी है मेरे संग,
कभी उदास जो मैं हो जाऊं
लाती है मेरे चेहरे पर रंग।
मेरी गुड़िया सबसे प्यारी,
नाम उसका रानी है,
बिन बोले समझ जाती वो
दिल की हर कहानी है
सबसे प्यारी दोस्त मेरी वो
सभी सखियों से न्यारी है
मेरी गुड़िया, सबसे निराली
जान से ज्यादा प्यारी है।
#milyin#newcreation#kids#storiesforkids#kidsstories#children#story#stories#moralstories#education#learning#poem#poetry#hindipoem#doll
Comments