॥ राम नाम सदा सहायक ॥
जीवन किया आपके हवाले,
आप ही तो हैं रक्षक हमारे,
एक ही विनंती है जानेवाले,
रूप दिखाओ कमल नयनोंवाले ॥ १ ॥
देखो फस गए बीच मँझधार में,
हे प्रभु ,पकड़ लीजिए पतवार ये,
करें उजाला ,मिटाये अँधियार के,
दीजिए भगवान ढेर सारा प्यार रे ॥ २ ॥
जीवन चलता आपही के सहारे,
बजरंग हैं आपके सेवक न्यारे,
आप हैं सभी के बड़े प्यारे,
रामभक्त प्रभु हम, आपको पुकारे ॥ ३ ॥
जपते- जपते नाम ‘राम’,
संपन्न हुए सब ‘काम’,
जपूँ नाम हर दिन ‘श्याम’,
करूँ मैं यात्रा चार ‘धाम’ ॥ ४ ॥
-शैलेश त्रिपाठी
Comments