इस भीषण गर्मी मे
चिलचिलाती धूप मे
दाने को तरसे चिड़िया रानी
जगह – जगह उड़ती रहती
दाने की तलास मे ।
सुबह -सुबह उठ जाती
चु -चु करते उड़ जाती
पानी की तलास मे
इस भीषण गर्मी मे
चिलचिलाती धूप मे
अपने घर के आँगन मे
आओ रखे एक सकोरा
और बनाए बछियों का बसेरा
चलो रखे मुट्ठी भर दाने संग
पानी भरा एक कटोरा
इस भीषण गर्मी मे
चिलचिलाती धूप मे।।
Comments