प्यार प्यार प्यार
क्या यही होता है प्यार
भाई बहनों के रिश्ते में
प्यार का मतलब क्या है यार !
जिनके साथ गुजरा बचपन
जिनके साथ खेले -कूदे घूमे हम
घर से जब विदा हुई बहना
आंखों से निकला था गम !
पति के घर को स्वर्ग बनाया
पर अपने घर में क्या पाया
साल में जब आती वो एक बार
भाईयो को क्यों आता है बुखार !
कलाई पर बंधवाते है राखी
पर क्या राखी के लायक है हम
जिन्होंने जाना बेहतर हमको
क्यों उन्हें ही भूल जाते हैं हम !
बहना तो अपने भाई पर
करती रहती है प्यार की बौछार
बदले में अपने भाई से
चाहती है बस थोड़ा सा प्यार !
प्यार से उनसे बात करें
करें उनका हमेशा सम्मान
ऐसे हिल मिल रहें उनसे
प्यारे रिश्ते की हो सही पहचान !
Comments