मेरी कलम में बड़ा दम है

    Aditi Jaya
    @Aditi-Jaya
    14 Followers
    1
    0
    2
    0
    1 Likes | 13 Views | Apr 8, 2025

    मुझमें हिम्मत कहाँ कम है, मेरी कलम में बड़ा दम है।

    तुम मुझे रोक सकते हो मेरी आवाज़ को नहीं, तुम मुझे तोड़ सकते हो मेरे स्वाभिमान को नहीं।

    मेरी कलम मेरी आवाज़ बनकर गूंजेगी, मेरी कलम तेरे हर अभिमान को तोड़ेगी।

    ह्रदय को परिवर्तित कर दे ऐसी इसकी नज़ाकत है, तूफान का भी रुख बदल दे इसमें इतना ताकत है।

    भटके को सही राह दिखा दे इसमें इतना ज्ञान है, रोते को हँसना सिखा दे सरलता इसकी पहचान है।

    हर अन्याय के विरुद्ध बोलेगी मेरी कलम, हर हारे हुए में जोश भरेगी मेरी कलम।

    भरे अंधकार में उम्मीद की किरण कहाँ कम है, मुझमें हिम्मत कहाँ कम है, मेरी कलम में बड़ा दम है।

    #अदितिकीरचना