समुंद्र या राज

    harsh rathi
    @harsh-rathi
    0 Followers
    0
    0
    0
    0
    0 Likes | 3 Views | Sep 12, 202472130 | 2751

    समुंद्र गहरा है या यह रात गहरी है

    इसको समझना भी एक बड़ी पेहली है

    अगर मिला मौका तो पूछ लूं उन मछलियों से

    कितना लंबा समय लगा तुमको तल तक जाते हुए

    कितनी घबराहट हुई वापिस आते हुए

    क्या? तुमको भी डर लगा कि समुंद्र की सतह से वापिस ऊपर ना आ पाई तो?

    जैसे मुझे डर लगता है अगर यह रात मेरे में समा गई तो?

    ऊपर आते समय अकेलेपन का कैसा एहसास हुआ?

    रात के अकेलेपन की तरह क्या उसने भी अपने हवस भरे हाथो से तुम्हारी रूह को छुआ? 

    क्या त समुंद्र के उपर आने की कोशिश बीच रास्ते में छोड़ दी

    जैसे सुबह के इंतजार में सांसों ने उम्मीद छोड़ दी