मैं और मेरी तन्हाई

    Crazy Girl
    @m1993tyagi
    0 Followers
    0
    0
    0
    0
    0 Likes | 8 Views | Sep 12, 202461749 | 2217

    अक्सर अपने हर आलम में मेने तुझे ही साथ पाया है।

     अकेले में मेने खुद से बातों में अपनी इस तन्हाई को ही पाया है।

    रह गई हैं आज भी बहुत सी महफिलों की यादें,

    लेकिन उन यादों को भी मेने अपनी तन्हाई के साथ गुनगुनाया है।