मेरे नाम साथ है नाम तेरा जुड़ा

    Yashika Bansal
    @Yashika
    2 Followers
    0
    0
    0
    0
    0 Likes | 3 Views | Sep 12, 2024568126 | 16079

    मेरे नाम साथ है नाम तेरा जुड़ा

    मेरे हर ख्वाब में है बस तूही बसा

    मेरी हर मुस्कान की है बस तूही वजह

    तुम्हें मिलने से ही शुरू हुआ ये सिलसिला 

    मेरे नाम साथ है नाम तेरा जुड़ा

    तेरी आंखों में बस मेरा ही चेहरा हो

    तेरे हर सपने पर बस मेरा ही पहरा हो

    तेरे दिल पे बस मेरा ही राज हो 

    तेरे मुख पे बस मेरा ही नाम हो

    मेरी हर सांसो में है बस तू ही बसा

    मेरे नाम साथ है नाम तेरा जुड़ा

    तेरा हर खुशी ग़म में साथ निभाऊंगी

    तेरे संग मैं अपनी जिंदगी बिताऊंगी

    तेरे हाथों में हाथ थाम चलूंगी

    तेरे हर कदम में साथ मैं निभाऊंगी 

    कभी भी देना ना तुम मुझे धोखा

    मेरे नाम साथ है नाम तेरा जुड़ा

    मुझसे कभी भी तुम नाराज़ ना होना

    मेरे दिल को तुम कभी भी ना तोड़ना

    मेरी हर गलती को तुम सुलझा देना

    जब मैं रूठूं तो तुम मुझे मना लेना

    मेरी ख्वाहिशों को तुम कभी ना तोड़ना 

    कभी भी मुझसे मूंह तुम ना मोड़ना 

    तेरे लिए ही हमेशा मैं करूं दुआ

    मेरे नाम साथ है नाम तेरा जुड़ा

    तुम्हें क्या पता मैं तुम्हें कितना चाहती हूं

    जो तुम रूठ जाते हो मैं टूट जाती हूं

    तेरी मुस्कान से मैं खिल जाती हूं

    तेरी एक आवाज़ पे मैं दौड़ी आती हूं

    तुम्हें क्या पता मैं तुम्हें कितना चाहती हूं

    मेरे दिल में है बस तूही बसा

    मेरे नाम साथ है नाम तेरा जुड़ा