जब सपने सजा ही लिए तो अब डर किस बात कारास्ते पर चलते रहो बसमत ढूंढ मंजिल मुकाम कातू चलता रहे यूं ही, छोड़ दे सबकी परवाहमत कर वक्त जाया इस सोच में, तू भी कर सकता है बस यह सोच,कोई नहीं पूछेगा तेरी मुश्किलों को ,बस देखेगा तेरी काबल्यत यह जहां सारालाख मुश्किलें क्यों ना हो अगर तू सोच ले तो, कुछ भी नहीं है मुश्किलबस हिम्मत बचा कर रख ,थोड़ा हौसला बना कर रखखिदमत में तेरे यह दुनिया झुकेगी, बस इस जज्बे को संभाल कर रखअरे आंधी क्या बला है, जब जुनून हो कुछ हासिल करने की, तो बोल'देख लूंगा तुझे भी' भले ही वह तूफान खड़ा होडर से हार जाने से तो अच्छा है, कुछ करो और गलतियों से सीखोजीतना एक मकसद ही नहीं अपनी आदत बनाओमुश्किलें हजार क्यू ना हो तुम सबसे टकराआओतूफानों को चीर कर ,लहरों को पार कर विजय के गीत गाना चाहिए आंखों में शिर्फ़ सपने नहीं, जज्बे की आग होनी चाहिए काम चाहे कुछ भी हो उसमें पूरी शिद्दत होनी चाहिए सांसो में बेचैनी नहीं चीते जैसी दहाड़ होनी चाहये और सभी मुसीबतों को मिट्टी में मिला देना चाहिए जब कोई खौफ आए दिल में तो बस मां बाप को याद करना चाहिए, ~Anurag
Milyin devotes itself to creating a world where the vast majority of people can freely present their thoughts, opinions, beliefs, and unique perspectives.
Comments