
इश्क़-विश्क है
तो कह देना,
ना रखना छुपाके
बनाकर इसे गहना।
होंगी मुश्किलें भी
इश्क़ की राह में,
पर विश्वास से
हमेशा साथ रहना।
है प्यार अगर
तो हर मंजर,
हर पल ही
दिखेगा बड़ा सुहाना।
जब तक पास हो
बस संग रहके
मेरे हाथ को
थामे रखना।
Published: | Last Updated: | Views: 5