तेरा होना22nd April 2023by Abhishek NairDisclaimer/Notice as Provided by the Content Creator Own creationHome » Creations » तेरा होनातेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा हैतू ही मेरे पास तो हर एक पल एक करार सा हैतुमसे ही तो सारी ख़ुशिया है मेरी,तुम बिन जीना तो एक मलाल सा हैतेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा हैख़ुशियो कि हर एक कहानी होकरगुज़रती हे तुमसेतुम्हारे साथ बिताया हर एक पल जीवन में उपहार सा हेसासे आती है दिल धड़कता भी तुमसे हेहो तुम अगर संगमरमर सी शीतल, तो इश्क़ भी मेरा चिन की ऊँची दीवार सा हेतेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा हैलम्हे यू ही गुज़र जाते ही जब साथ तुम होते होबरस महीनों से महीने दिन से दिन कुछ पाल से लगते हैसाथ होकर तुम्हारे हर ग़म हल्के लगते हेमिलो तुम जीवन भर साथ भी रहोइस बात पर मेरे दिल का तक़दीर से तकरार सा हेतेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा हैतुम ना हो तो सब बेकार सा हेहर एक पल इस दिल को तुम्हारा इंतज़ार सा हेतेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा है Last Seen: May 1, 2023 @ 12:54pm 12MayUTC Abhishek Nair Anagha_2225 followers0 following0 Follow Report Content Published: 22nd April 2023 Last Updated: 22nd April 2023 Views: 4 previousAgar tum sath honextAdhurapan Leave a Reply Cancel replyYou must Register or Login to comment on this Creation.