Milyin Featured 14

तेरा होना

Disclaimer/Notice as Provided by the Content Creator
Own creation

Home » Creations » तेरा होना

तेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा है
तू ही मेरे पास तो हर एक पल एक करार सा है

तुमसे ही तो सारी ख़ुशिया है मेरी,तुम बिन जीना तो एक मलाल सा है

तेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा है

ख़ुशियो कि हर एक कहानी होकरगुज़रती हे तुमसे

तुम्हारे साथ बिताया हर एक पल जीवन में उपहार सा हे

सासे आती है दिल धड़कता भी तुमसे हे

हो तुम अगर संगमरमर सी शीतल, तो इश्क़ भी मेरा चिन की ऊँची दीवार सा हे

तेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा है

लम्हे यू ही गुज़र जाते ही जब साथ तुम होते हो

बरस महीनों से महीने दिन से दिन कुछ पाल से लगते है

साथ होकर तुम्हारे हर ग़म हल्के लगते हे

मिलो तुम जीवन भर साथ भी रहो

इस बात पर मेरे दिल का तक़दीर से तकरार सा हे

तेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा है

तुम ना हो तो सब बेकार सा हे

हर एक पल इस दिल को तुम्हारा इंतज़ार सा हे

तेरा होना ज़िंदगी में एक बहार सा है

Abhishek NairLast Seen: May 1, 2023 @ 12:54pm 12MayUTC

Abhishek Nair

Anagha_2225





Published:
Last Updated:
Views: 4
Leave a Reply