- उसने हमें जीना सिखाया ,
- दुनिया में मान- सम्मान दिलाया ।
- जिंदगी को मेरी इस तरह से बदल दिया,
- आंसुओं की जगह खुशियों से भर दीया ।
- जिंदगी में ऊंचा उसको स्थान मिले ,
- सभी की नजरों में मान- सम्मान मिले ।
- निराशा जीवन में कभी न पाए वो ,
- हमेशा सफलता का ताज सर पर सजाए वो ।
- उसको हमेशा याद किया करेगा ज़माना ,
- क्योंकी वो रखती है होंसला बदल देने को जमाना । बदल देने को जमाना ।।
