दुनिया की राहों में भटकना बेकार है,
प्यार की गली से आना, रास्ता आसान है।
तर्क और दलीलें ले के गर आओगे,
ज़िन्दगी गुज़ार दोगे, मुझ तक न पाओगे।
राह ए मोहब्बत में है इक सुकून गहरा,
हर दर्द भुला देगी,ये राह सुनहरा।
माना के मुश्किल है इस राह पर चलना,
पर दिल से चाहोगे तो, हौसला रहेगा पलना।
#creation #creations #ishq #story #lovecreation #foryou #latest #life #lifequotes #love #Milyin #milyincreations #new #poetry #quotes #Shayari #trending
Comments