तुम पर भी यकीन है, मौत का भी है इंतजार,
किसकी है जीत पहले, है ये दिल बेकरार।
इश्क की राह में या मौत की आगोश में जाएं,
दोनों ही हैं प्यारे, किसको पहले आजमाएं।
ज़िन्दगी की कशमकश में, उलझे हैं सवाल,
तुम मिलोगे या मौत, यही है अब मलाल।
दोनों का ही वादा है, दोनों ही हैं खरे,
दिल की है ये दुविधा, किसको पहले चुनें।
जीने की है चाहत, मरने का भी डर नहीं,
तुम और मौत में, किसको मानूँ अपना सही।
#new #creation #foryou #trending #creations #love #poetry #shayari #life #quotes #milyin #milyincreations #lifequotes #kridhawrites #latest
Comments