तेरी आवाज़ में है एक गहरा सा नशा,
दिल चाहता है सुनना इसे हर दफ़ा।
इज़हार-ए-मोहब्बत की हिम्मत नहीं मुझमें,
डर है कहीं खो ना दूँ तुझे इस उलझन में।
तू है मेरे लिए जैसे कोई पाक दुआ,
बिन कहे सुन लेता है दिल की सदा।
खुदा की तरह माना है तुझको हमने,
दीदार की तमन्ना है हर दम मन में।
दूर रहकर भी तू है मेरे सबसे करीब,
तेरी यादों का सहारा है मेरा नसीब।
#creation #creations #ishq #story #lovecreation #foryou #latest #life #lifequotes #love #Milyin #milyincreations #new #poetry #quotes #Shayari #trending
Comments