तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमां में एक घर हमारा होता।
दूर से दुनिया तुम्हें निहारती,
पास आने का हक़ बस हमारा होता।
चाँदनी तेरी, चमक मेरी होती,
रातें रोशन, हर नज़ारा होता।
गम की बदली कभी न आती,
खुशियों का सदा नज़राना होता।
इश्क़ की राहों पे चलते हम,
हर मंज़िल पे मिलना हमारा होता।
#creation #creations #ishq #story #lovecreation #foryou #latest #life #lifequotes #love #Milyin #milyincreations #new #poetry #quotes #Shayari #trending
Comments