सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
चलो फिर आज साहिल पे नया इम्तिहान आया है।
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है,
यही तो मौका है हुनर दिखाने का, जो दिल में अरमान आया है।
डरते हैं वो जो लहरों से किनारा ढूँढते हैं,
हम तो हैं राही, तूफानों से प्यार कर यहाँ आया है।
#trending #love #mine #beauty #memories #poetry #poems #lovepoems #beloved #happy #beautiful #loves #poem #poetry #poems #sun #moon #love #moonlight #beauty #newcreations #shayri #milyin #latest #milyincreations #kridhawrites
Comments