Milyin Featured 16

बसंत ऋतू

बसंत का मौसम एक नई उम्मीद जगाता है,

जिस तरिके से बसंत के सूरज की किरणों से सर्दी का घना कोहरा छठ जाता है,

मन के बगिचे में नए फुल उगाता है,

उस मन की ख़ुशी से चेहरे पर एक ख़ूबसूरत सी चमक दे जाता है,

हर पल कानो में प्यार के मधुर गीत सुनाता है,

फिर से नई उगती किरणों के साथ जीने की एक नई राह दिखाता है,

बसंत का मौसम कुछ ऐसे नई उम्मीद जगाता है |

– Aapkakavii 

Akshat PatniLast Seen: Mar 26, 2023 @ 11:19am 11MarUTC

Akshat Patni

Akshat-Patni



Published:
Last Updated:
Views: 4
Leave a Reply