बच्चे मन के सच्चे

    Aditi Jaya
    @Aditi-Jaya
    7 Followers
    2
    0
    0
    0
    2 Likes | 4 Views | Apr 15, 2025

    भले वे थोड़े कच्चे हैं,

    पर बच्चे मन के सच्चे हैं।

    दुनियादारी की समझ नहीं है उनमें,

    पर दुनिया को लुभाने की कला है उसमें।

    दिखते हैं वे भोले और नादान,

    पर अनजाने में ही दे जाते हमें अमोल ज्ञान।

    #अदितिकीरचना