Shayri collection part 1

    Palak
    @palak202009
    7 Followers
    1
    0
    0
    0
    1 Likes | Views | Apr 6, 2025

    1. प्रेरणा और सफलता (Inspiration & Success)


    चाहत होनी चाहिए कुछ पाने की
    सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होता,
    अगर मेहनत शिद्दत से करोगे,
    तो बहुत कुछ हासिल कर जाओगे,
    वरना बड़े बड़े सपने तो तुम निंद में भी देख ही लेते हो।।

    2. धोखा और अपेक्षाएँ (Betrayal & Expectations)

    कि साथ उन लोगों ने भी छोड़ दिया जिनसे ये उम्मीद ना थी
    और अंत तक हाथ उन लोगों ने भी थामे रखा
    जिनसे ना तो उम्मीद थी और ना ही कोई लगाव।।

    सच्चाई से तू भी रूबरू था
    फिर भी तूने मुझे अँधेरे में रखा,
    तुझे अपना बनाकर दिल में रखा था,
    तूने तो मुझे अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाकर भी नहीं रखा।।

    3. नफरत और यादें (Hatred & Memories)

    हाँ करती हूँ अब नफरत तुझसे
    उस नफरत का कारण भी तेरा व्यवहार ही है,
    पर क्या करूँ, जब जब तेरी याद आती है,
    तब तब मैं भूल जाती हूँ कि अब नफरत करती हूँ मैं तुझसे।।

    भले ही अब नफरत है मुझे तुझसे
    पर कभी तेरे लिए ना ही कुछ गलत बोल पाती हूँ और ना ही सुन पाती हूँ,
    क्योंकि कभी तूं मेरी खुशियों का कारण था।।