लक्ष्य की ओर पहला कदम, लक्ष्य का चुनाव है। लक्ष्य कुछ कर गुजरने का, यही आत्मविश्वास है।
प्रयास ही सफलता की कुंजी है, प्रयास करते जाना है। गुच्छे की आखिरी कुंजी तक हमें पहुंच कर दिखाना है।
चुनाव भी कठिन है, राह भी कठिन है। सही चुनाव कर ले, तो हौसला नवीन है।
सोच लिया तो ठान लो, ठान लिया तो कदम बढ़ाओ। एक-एक कदम चलते-चलते अपनी मंजिल अपने नाम कर जाओ।
#अदितिकीरचना
Comments