Whatsapp Image 2025 03 29 At 14.27.13 5c7bbaa7

जाने कब

    Harshita Sinha
    @Harshita-Sinha
    1 Followers
    2
    0
    0
    0
    2 Likes | 1 Views | Mar 29, 2025

    जाने कब हो गई इतनी बड़ी

    छुट्टा माँ पापा का साथ

    और सामने जिंदगी खड़ी||

    जाने कब मैं बदल गई

    खुद से ज्यादा

    दुसरो की खुशी में ढल गई||

    जाने कब इन किताबो

    से प्यार हुआ

    इनका हर एक पन्ना

    मेरा अपना यार हुआ||

    जाने कब स्कूल के पहले से आखिरी

    दिन तक का सफर निकल गया

    कॉलेज जाने की खुशी तो थी

    पर अब वो बचपन वाला पल गया||

    जाने कब मुझे पहला पहला इश्क हुआ

    पता ही नहीं चला कि कब

    वो मेरी आंखों से बहता अश्क हुआ||

    जाने कब में आखिरी बार

    दिल से मुस्करायी

    यह सोच सोच कर पूरी रात

    मुझे निंद नहीं आई||

    जाने कब मैंने चलना सीखा

    हर हलात में खुद ही

    खुद से ढलना सीखा||

    जाने कब पापा के कंधों से उतरकर

    उनकी जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली

    इन नन्ही नन्ही आँखों से

    मैंने ज़िंदगी की ख़ूबसूरती देख ली||

    जाने कब इजहार हुआ पर

    इस जिंदगी से मुझे

    बहुत सारा प्यार हुआ||

    जाने कब दिल टूट गया

    हर किनारा मुझसे रूठ गया

    जाने कब मां का आंचल छूटा

    मुझसे हर खिलौना रूठा||

    जाने कब सवेरा होगा

    फिर से खुशियों का बसेरा होगा

    जाने कब वो दिन आएंगे

    जब एक छोटा सा घर

    मां पापा और मेरा होगा||