लकीरें

    Aditi Jaya
    @Aditi-Jaya
    7 Followers
    1
    0
    1
    1
    1 Likes | 14 Views | Apr 15, 2025

    लकीरें

    हाथों की लकीरें मेहनत दर्शाती है

    मस्तक की लकीरें उस मेहनत का फल दिखाती है

    पेंसिल की लकीरें गलतियां गिनाती है

    चॉक की लकीरें उन गलतियों से मिली सीख सिखाती है

    सूखे से बनी लकीरें दयनीय दशा दर्शाती है

    हल से खींची गई लकीरें उस दशा में भी जीवन की आशाएं जगाती है

    राज्यों के बीच की लकीरें संस्कृति में विभिन्नता दर्शाती है

    मुल्कों के बीच की लकीरें उनके स्थायित्व को प्रमाणित करती है

    घरों के बीच की लकीरें परायों को भी अपना बनाती है

    परिवार के बीच की लकीरें अपनों को भी पराया बनाती है

    अभिमान से ग्रसित लकीरें भी सहम जाती है

    जब उनके सामने एक नई व लंबी लकीर खींच दी जाती है

    #अदितिकीरचना