कान्हा की नजरिये से देखो तो सब कुछ राधे राधे है.....🌸
जो कान्हा को प्रिय लगे वो केवल और केवल श्री राधे है..... 🌸
कान्हा की मन के वियोग को समझो तो उन्हें खोजते गालियों में मत नजर आना.....🌸
तुम जिस गली में जाना उस गली को ही राधा नाम गाते गाते वृन्दावन बनाना...... 🌸
मिल जाएगे राधा रमन एक दिन वो भी गले लगाएंगे...🌸.
विस्वास रखना उनपर मुरलीधर सब जानते इसलिए वियोग देकर भी साथ जीवनभर का निभाएंगे.....🌸
जब भी किसी वैष्णव की लिखावट पढ़ती हू तो ठाकुर जी को अपने पास बैठा पाती हूँ...... 🌸
बस यही कारण है कि आप सब की रचना को नमन कर उनमे ही उनका दरस कर प्यासे नैनो को धीर बंधाती हू.....🌸
Comments