प्यार,रूहानी या जिस्मानी??

    Balwant Chaubey
    @RJBalwant
    2 Followers
    0
    0
    0
    0
    0 Likes | Views | Mar 10, 2025
    कल तक प्यार था, मीठी बातें थीं,
    हाथों में हाथ, दिल में जज़्बात थे।
    एक छुअन, बार-बार, बस वही चाहते थे,
    प्यार की सुनहरी रौशनी में हम रहते थे।।
    पर वक़्त बदला, अहसास भी बदल गए,
    प्यार की जगह, बस हवस के शोर रह गए।
    मीठे बोल, अब खोखले से लगते हैं,
    कल प्यार था, आज बस जिस्मानी ज़ोर हो गए।।

    #loveorlust #todayslove #poem #life