आप कहते हैं ना मैं वो नहीं जो तुम्हें चाहिए
तो सुनो
सोचूं तो ख्याल तुम हो
सोउ तो ख्वाब तुम हो
लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो
जागू तो हकीकत तुम हो
एक बार खुद को मेरी नजर से देखिए तो फिर पता चलेगा कि मुझ में सिर्फ तुम क्यों हो
आप कहते हैं ना मैं वो नहीं जो तुम्हें चाहिए
तो सुनो
सोचूं तो ख्याल तुम हो
सोउ तो ख्वाब तुम हो
लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो
जागू तो हकीकत तुम हो
एक बार खुद को मेरी नजर से देखिए तो फिर पता चलेगा कि मुझ में सिर्फ तुम क्यों हो
Comments