जब तुम्हें पहली बार देखा था तब पता था कि कुछ तो हुआ है
पर इतना कुछ हुआ है ये नहीं जानती थी
नहीं जानती थी कि तुम्हारे लिए इतना इंतजार कर सकूंगी, नहीं जानती थी कि कभी तुम्हें ढूंढ पाऊंगी, नहीं जानती थी तुमसे कभी बात भी होगी, जानती थी तो केवल इतना कि अगर मिलना लिखा होगा तो हम मिलकर रहेंगे......
Comments