कौन समझाए गईयाँ की बात

    swati sharma
    @dream824235
    4 Followers
    2
    0
    0
    1
    2 Likes | 2 Views | Jan 28, 2025

    गईयाँ मुझको देख रही थी

    मै मन ही मन ये सोच रही थी

    मुझको क्यू ये घूर रही है

    बड़ी मासूमियत से घूर रही थी

    गईयाँ होती बड़ी ही भोली

    ये सोच के मै थोड़ी पास गई

    गईयाँ मुझपर करती वार

    मुझको समझ न आई बात

    क्यू मुझ पर करती ये वार

    कैसे समझू मै इसकी बात

    क्यू होती है गईयाँ नाराज

    मैंने सोचा भूख लगी है

    फिर भी बनी ना कोई बात

    मैंने सोचा प्यास लगी है

    पर ये क्या गलती कर दी भगवान

    हुई है मुझसे बड़ी गलती

    इसके जो मै आई पास

    बड़ी जोर से बोल रही थी

    गईयाँ मुझको घूर रही थी

    जैसे ही मै दूर भागी

    गईयाँ खाने को थी तैयार

    जब भी इसके पास मै जाती

    गईयाँ क्यू मारती है लात

    जब भी इसको भूख है लगती

    जोर-जोर से बोल ये पड़ती

    जब भी इसको प्यास है लगती

    जोर-जोर से ये शोर है करती

    बात-बात पर शोर-शराबा

    मन ही मन मै सोच रही रही थी

    गईयाँ से मै हो गई परेशान

    ये सोच के मै थोड़ी हुई नाराज

    कौन समझाए मुझको गईयाँ की बात

    फिर मै गईयाँ से बोली

    अब ना आऊ तेरे पास

    GOOD BYE मेरे गईयाँ महाराज।।