◇सपनों की उड़ान◇
सपनों की असली उड़ान किताबों के बोझ में नहीं,
आसमान जैसी खुली सोच में हैं I
जहाँ हर विचार को पंख मिले,
जहाँ हर दिल से डर निकले I
ज़मी पर रह कर ही जो सितारे छु ले,
हवा के साथ जो सपनों को बुने I
रुके नहीं जो मुश्किलों के साए में,
जो चलता ही जाये हर परछाई में I
पढ़ाई का काम तो बस राह दिखाना है,
असली उड़ान तो हौसलों के साथ आगे बढ़ते जाना है I
हदों को तोड़ने का हुनर जो रखता है,
सपनों की उड़ान वही भर सकता है I
सोच को ऊंचा करो,
हौसलों के पंख फैलाओ I
हर सपना उड़ान भरेगा,
खुले आसमान में रंग बिखेरेगा I
#milyin #newcreation #poetry #life #quotes #writing #dream #howtodo #motivation #inspiration
Comments