हर जगह हारा हुआ शक्स मै
'तेरी कहानी में भी बुरा निकला
इन सबके खिलाफ हो कर लाया था तुझे
तू भी उन सबके जैसा निकला
ऐसा आधा अधुरा मरा मत छोडो मुझे
हलक में हाथ डाल कर खिंचो जुबान मेरी
कल खडा होंना पडा अदालत में
ना पेंश हो तेरे खिलाफ गवाही मेरी
औरो की तरह तू भी लिखना
मेरे गुनाहो कि 'किताब
उजगार करना मेरी सारी गलतिया
फिर मांगना हर एक का हिसाब
दुनियाँ से थक हार कर मै
दिल बेचारा ले कर आया तेरे पास
अब यूं करना प्रिये कांट के डोर
बेरहमी से रोक देना ये मेरी आखारीं साँस
शिकस्त खाया शुभम. ..
Comments