Images (5)

Meri aakhon ke Surme se tum badnaam Ho jaoge

    Arbindpriy
    @Arbindpriy
    4 Followers
    0
    0
    0
    0
    0 Likes | 2 Views | Jan 19, 2025

    उन्हें शिकायत है कि हम आंखों में सुरमा लगाते क्यों नहीं है

    और हम बताते नहीं कि जिस शाम लगा लूंगी

    आंखों में सुरमा अगली सुबह तुम बदनाम हो जाओगे

    कि मैंने आंखों में जो समुंदर समेटा हैं

    कहीं ख़बर ना करदे उसकी लहरें किनारे पर आकर मेरे मां बाप को

    कि कैसे बंदे को सौंपा है उन्होंने अपने जिगर के टुकड़े को

    कहीं मरने न लगे इस चिंता में की हर रोज़ तड़प रहीं हैं

    उनके ज़िगर का टुकड़ा

    और तुम पूछते हो बताओं क्यों नहीं लगातीं हो आंखों में सुरमा

    तो बताओं बदनाम कर दें क्या तुम्हें लगाकर आंखों में अपनी सुरमा।