5dc3712d2ae2ef98904995c7cbdd34fe

फूलों का संसार 🌺🌸🌻🌹💐

    Shweta Shrivastava
    @Saakshi
    51 Followers
    0
    0
    0
    0
    0 Likes | Views | Jan 18, 2025

    फूलों का बगीचा, रंगों का संसार,🌹

    फूलों में ही छिपा अनोखा खुशबू का उपहार।🌹

    गुलाब हंसकर कहता है ,करो सभी से प्यार,🌹
    रंग एक से एक बढ़कर, खुशबू की बहार।🌹

    सूरजमुखी मुस्काई बोली, मैं तो सूरज को देखूं🌻
    आशा का दीपक,उम्मीद की रोशनी, हर दिन में ढूंढूं।🌻

    गेंदा का फूल है छोटा, पर काम आए यह तो बड़ा,🌻
    अपनी निराली छटा से भर दे, 🌻
    त्योहारों में रंगों का घड़ा।🌻

    मोगरा महके, हमसे कहे, सादगी अपनाओ,🌹
    अपनी व्यक्तित्व की खुशबू से🌹
    सबके दिलों में समाओ।🌹

    कीचड़ में रहकर भी कमल सदा मुस्काता है,🌻
    हर हाल में अपनी पावन सुंदरता दिखाता है।🌹
    सिखाता है हमें यह जीवन का पाठ,🌻
    मुसीबतों में भी रहो सदा निर्भय और साफ।🌹


    फूल चमेली का कहलाता, रातों का सितारा,🌹
    अपनी खुशबू से सजाए, हर सपना तुम्हारा।🌻

    उड़हुल लाल जो चमके न्यारा,🌺
    देवों का यह फूल हमारा।🌺

    फूलों से सीखो, सजीवता का पाठ,🌸🌺
    हर पल में खुश रहना, ये है सबसे खास।🌻🌺

    फूलों से सीखो, मुस्कुराना,🌹
    हर रंग से जीवन सजाना।🌺
    हर फूल कहे ये प्यारा संदेश,🌸
    मिल-जुल कर रहो अगर तो संवरे सारा देश।🌻