possible with teamwork,

    3
    0
    5
    0
    3 Likes | 7 Views | Nov 21, 2024

    कभी जो आप समझो।

    ना समझो तो बेहतर।।

    जो मिले पुराने यार,ओर हो बात चीत बस चार।

    ना मिलो तो बेहतर ओर बस यादें हो साथ।

    हंसना खेलना रोना हंसना, ये वो बीते दिनों की बातें है।

    अब हम नहीं है साथ अब बस यादें हैं।

    मिल जाओ तुम कभी तो याद आयेगा।

    पिकनिक की एक्साइटमेंट,पहुंच कर बस ठीक है बोलना।

    हर बात सुनना फिर लुक देकर हंस कर चल देना।