75671e71c1a93ec45c69a9b6d6b04331

Deepawali 🪔🪔🪔🪔

    Shweta Shrivastava
    @Saakshi
    53 Followers
    3
    0
    7
    0
    3 Likes | 7 Views | Oct 28, 2024

    दीपावली की रौशनी

    🪔🪔🪔🪔🪔

    दीप जलें हर द्वार पर, उजियारा हर ओर हो

    अंधियारे का अंत हो, खुशियाँ हर ओर भरपूर हों 

    10518ea3b2bfa777d3eb8a46acefb4ae

    दीयों की ये पंक्तियाँ, जैसे तारे झिलमिलाएँ,

    हर घर में सुख-समृद्धि की रौशनी लहराए।

    रंगोली से सजे आँगन, महके हर एक फूल,

    मन की हर उलझन मिटे, मिटे हर एक शूल।

    70c47cc81fa843409845b12c31f79d45

    लक्ष्मी का आशीर्वाद हो, धन धान्य का हो प्रकाश,

    दीप जलें मन में भी, हर मन में हो उल्लास।

    5c7d09d10787c64ec69b584512800ee8

    अमावस की इस रात में, जगमग हो हर कोना,

     साथ में परिवार हो,तभी मुमकिन है खुश होना

    जलाएं प्रेम के दीप, मिलजुल के ये पर्व मनाएँ,

    दीपावली की इस रौनक में, खुशियां अपार पाएं।

    दीप जलें और प्रेम बढ़े, खुशियों का हो संचार,

    हर दिल में दीप जले, हो मंगलमय संसार।

    #milyin#newcreation#diwali#diwalicelebration#family#deepawali#festival#indianfestival#poetry

    Tags: