कोरोना की वैश्विक स्थिति

    Jn
    @Jn
    20 Followers
    17
    0
    14
    0
    17 Likes | 11 Views | Oct 28, 2024

    मिलकर कोरोना को हराना है,

    घर से हमे कहीं नहीं जाना है,

    हाथ किसी से नहीं मिलाना है,

    चहरे पर हाथ नहीं लगाना है,

    देशहित में सभी को यह कदम उठाना है,

    कोरोना को मिलकर हराना है।

    गन्दगी से बचना है, स्वच्छता बनाए रखना है..

    बीस सेकंड तक हाथ धोकर, खुद को सैनेटाइज करना है।

    बस इतनी सावधानी रखना है, फिर कोरोना से क्यूँ डरना है

    कोरोना हो रहा हर देश हर शहर,

     दुनिया के हर देश में बरपा रहा अपना कहर,

    छोटी-छोटी बाते और छोटे से उपाय करना है,

    कोरोना से बचना है तो- पब्लिक प्लेस से बचकर अपने घरों मे ही रहना है।